भोपाल। भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जारी मौसम का पूर्वानुमान एवं किसान मौसम के अनुसार मध्य प्रदेश के 8 जिलों में भारी वर्षा होने की संभावना है जबकि 5 संभाग के जिलों में वज्रपात होने का खतरा है। शेष जिलों में मौसम सामान्य रहेगा।
मध्य प्रदेश मौसम का पूर्वानुमान- इन जिलों में वर्षा एवं वज्रपात का येलो अलर्ट
मौसम केंद्र भोपाल के अनुसार सीधी, सिंगरौली, रीवा, पन्ना, उमरिया, कटनी, शहडोल एवं जबलपुर जिलों में भारी वर्षा होने की संभावना है। इसके अलावा रीवा, शहडोल, जबलपुर, नर्मदापुरम एवं भोपाल संभागों के जिलों में सामान्य बारिश लेकिन वज्रपात का खतरा है।
मध्य प्रदेश मौसम समाचार- कहां कितनी बारिश हुई
पिछले 24 घन्टो के दौरान प्रदेश के जबलपुर, सागर, ग्वालियर एवं चंबल संभागों के जिलों में अनेक स्थानो पर रीवा, भोपाल एवं शहडोल संभागों के जिलों में कुछ स्थानो पर तथा नर्मदापुरम, इंदौर एवं उज्जैन संभागों के जिलों में कही कही वर्षा दर्ज की गई। सबसे अधिक बारिश कुंडम एवं देवेन्द्रनगर में 9 सेंटीमीटर, सीहोरा 7 मुरैना 6, भितरवार, बिरसा, कुरवई, मुगॉवली 5, अटेर, बाडी, गढ़ाकोटा, मझौली, बटियागढ़, चितरंगी, शाहपुरा एवं सिवनी में 4 सेमी बारिश हुई।