भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के बीएचईएल सेक्टर में रायसेन रोड पर प्रभात चौराहे के पास एक लग्जरी कार ने एक के बाद एक लगातार 13 लोगों को रौंद डाला। लोगों ने बताया कि यह कार फिल्म धूम की तरह अत्यधिक तेज स्पीड से आई थी।
पिपलानी पुलिस द्वारा बताया गया कि यह कार आईएसबीटी की तरफ से आई थी। इस कार ने अपने सामने आने वाली एक के बाद एक 13 बाइक को टक्कर मारी। इनमें से कई गंभीर रूप से घायल हो गए। लोगों ने बताया कि कार की स्पीड 100 किलोमीटर प्रति घंटा से ज्यादा थी। जब तक एक एक्सीडेंट दिखाई देता तब तक दूसरे की आवाज आ रही थी।
कुछ दूरी पर जाने के बाद कार अपने आप पलट गई। लोगों ने ड्राइवर को बाहर निकाल कर जमकर पीटा और फिर उसे पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है और पूछताछ कर रही है लेकिन अब तक पुलिस ने उसके बारे में कोई भी जानकारी सार्वजनिक नहीं की है। मामला हाईप्रोफाइल है।