BHOPAL NEWS- नोटों से भरे सूटकेस, क्लर्क की पत्नी के खिलाफ FIR

भोपाल
। मध्य प्रदेश शासन की आर्थिक अपराध शाखा ने चिकित्सा शिक्षा विभाग के क्लर्क हीरो केसवानी (जिनके घर से नोटों से भरे सूटकेस मिले हैं) की पत्नी श्रीमती नैना केसवानी को भी नामजद कर लिया है। 

भ्रष्टाचार के अपराध में पत्नी भी भागीदार: EOW

ईओडब्ल्यू का कहना है कि चिकित्सा शिक्षा विभाग के लिपिक हीरो केसवानी द्वारा जो भ्रष्टाचार किया गया उसमें उनकी पत्नी श्रीमती नैना केसवानी ने बराबर से भागीदारी निभाई। नैना के बैंक अकाउंट में लाखों रुपए का ट्रांजैक्शन हुआ। उन्होंने कोई आपत्ति नहीं उठाई और अवैध आय को स्वीकार किया। 

उल्लेखनीय है कि EOW ने राजधानी भोपाल में गुरुवार को हीरो केसवानी के बैरागढ़ स्थित घर पर सर्चिंग की कार्रवाई शुरू की थी। कार्रवाई को रोकने के लिए क्लर्क ने फिनाइल पी लिया था, लेकिन टीम वापस नहीं लौटी। क्लर्क को अस्पताल भेजा गया और जैसे ही कंफर्म हुआ वह खतरे के बाहर है कार्रवाई शुरू हो गई। इनके यहां से नोटों से भरी सूटकेस मिले। जिनमें 8500000 रुपए नगद रखे हुए थे। 
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });