BHOPAL NEWS- महादेव पानी जाने वालों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा, कलेक्टर के आदेश

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के नजदीक लोकप्रिय पर्यटक स्थल महादेव पानी वाटरफॉल अगले 5 दिनों के लिए लॉक डाउन कर दिया गया है। रायसेन कलेक्टर की ओर से इसके लिए आदेश जारी हो चुके हैं।

महादेव पानी वॉटरफॉल भोपाल शहर से 32 किलोमीटर और रायसेन से मात्र 22 किलोमीटर की दूरी पर सेहतगंज में स्थित है। दोनों ही जिलों के हजारों लोग हर रोज बारिश के मौसम में पर्यटन के लिए पहुंचते हैं। पिछले 4 दिनों से लगातार बारिश होने के कारण महादेव पानी का रास्ता खराब हो गया है। महादेव पानी इलाके में बारिश का पानी यहां वहां पर जाने के कारण पर्यटक परेशान हो रहे हैं। 15 अगस्त को कुछ पर्यटक नीचे फंस गए थे जिन्हें रेस्क्यू ऑपरेशन के माध्यम से बाहर निकालना पड़ा। 

पर्यटकों के जीवन को खतरे में देखते हुए रायसेन कलेक्टर में अगले 5 दिन के लिए महादेव पानी वाटरफॉल की तरफ किसी भी प्रकार की मानवीय गतिविधियों को प्रतिबंधित कर दिया है। धारा 144 लगा दी गई। यदि कोई व्यक्ति चोरी छुपे महादेव पानी वाटर फाल की तरफ जाने की कोशिश करेगा तो उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 188 के तहत मामला दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });