BU BHOPAL NEWS- पात्रता प्रमाण पत्र बनवाने की लास्ट डेट बढ़ाई

NEWS ROOM
भोपाल।
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में स्थित बरकतउल्ला विश्वविद्यालय ने UG और PG कोर्स के लिए पात्रता प्रमाण पत्र बनवाने की आखिरी तारीख को 31 अगस्त 2022 तक के लिए बढ़ा दिया है।

अब विद्यार्थी का 31अगस्त तक सामान्य फीस ₹300 के साथ अपना पात्रता प्रमाण पत्र बनवा सकते हैं। परंतु इसके बाद 15 सितंबर तक ₹600 जमा करने होंगे। आवेदन ऑनलाइन होगा, उसके प्रिंटआउट की कॉपी, दस्तावेजों को प्राचार्य द्वारा सत्यापित करा कर बीयू में जमा करनी होगी।

चैंपियन 75 के तहत निःशुल्क आवासीय कोचिंग

मध्य प्रदेश के के अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों के लिए IIT-JEE की तैयारी कराने के लिए चैंपियन -75 के तहत निः शुल्क आवासीय कोचिंग की सुविधा दी जा रही है। इसका लाभ लेने के इच्छुक मेधावी विद्यार्थियों विद्यार्थियों से 22 अगस्त 2022 तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। गौरतलब है कि जनजाति कार्य विभाग के जिला संयोजक नरेंद्र अवस्थी ने बताया कि सत्र 2021-22 में माध्यमिक शिक्षा मंडल एवं सीबीएसई के कक्षा दसवीं में मेरिट लिस्ट में उत्तीर्ण अनुसूचित जाति जनजाति के ऐसे छात्र-छात्राएं जिनका प्रतिशत 90% से अधिक है। इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!