AFRC - Agency Fee and Regulatory Committee (एजेंसी फी एंड रेगुलेटरी कमेटी) की वेबसाइट से अब छात्र खुद ही कॉलेज की फीस क्रॉस चेक कर सकते हैं। इससे अब आपको पता चल जाएगा कि कोई कॉलेज आपसे ज्यादा फीस तो नहीं ले रहा।
गौरतलब है कि पूरे भारत देश में इन दिनों हायर स्टडीज के लिए नए शैक्षणिक सत्र 2022-23 में एडमिशन के लिए उच्च शिक्षा विभाग काउंसलिंग आयोजित करा रहा है। प्रोफेशनल कोर्सेज के लिए भी तकनीकी शिक्षा विभाग जल्दी प्रवेश प्रक्रिया शुरू करेगा।
उल्लेखनीय है कि अब मध्य प्रदेश के किसी भी प्राइवेट कॉलेज में संचालित होने वाले कोर्सेज में एडमिशन से पहले स्टूडेंट्स और पैरेंट्स इसको क्रॉस चेक कर सकते हैं। मध्य प्रदेश में प्राइवेट कॉलेजों में संचालित प्रोफेशनल कोर्स की फीस सरकार की स्वतंत्र एजेंसी (AFRC) एंड रेगुलेटरी कमेटी तय करती है। एएफआरसी तकनीकी शिक्षा, चिकित्सा शिक्षा, उच्च शिक्षा के तहत 1740 कॉलेजों में संचालित BE, MBBS, MD, B.Ed, BALLB जैसे कोर्सेज की फीस तय करता है।
कॉलेजों की कोर्स फीस चेक करने के लिए एएफआरसी की ऑफिशियल वेबसाइट www.afrcmp.org पर विजिट करें।