देवी अहिल्या विश्वविद्यालय, इंदौर की ओर से स्कूल ऑफ फिजिकल एजुकेशन में MA Sports Psychology (4 Semesters) में कुल रिक्त 20 सीटों के लिए सत्र 2022-23 के लिए एडमिशन नोटिस जारी किया गया है। आवेदन की अंतिम तिथि 25 अगस्त 2022 है।
आवेदन कैसे करें/ How to apply
आवेदन करने के लिए एप्लीकेशन फॉर्म स्कूल ऑफ फिजिकल एजुकेशन, देवी अहिल्या विश्वविद्यालय, तक्षशिला केंपस खंडवा रोड, इंदौर से प्राप्त किए जा सकते हैं। अथवा www.sope.davv.ac.in से download किए जा सकते हैं।
आवश्यक योग्यता/ Eligibility Criteria
इसके लिए कैंडीडेट्स को BPES Or Bachelor's Degree in Psychology/ Physical Education or Bachelor's Degree with Psychology / physical education as one of the subjects (minimum 50% marks)
And participation in International/National/ State/District/ Intercollege Level.
अथवा 50% प्रतिशत अंकों के साथ ग्रेजुएशन एवं अंंतरराष्ट्रीय/ राष्ट्रीय/ स्टेट लेवल कंपटीशन में पार्टिसिपेशन किया हो।
प्रवेश प्रक्रिया/ Admission Procedure
क्वालीफाइंग एक्जाम की मेरिट के बेस पर एडमिशन दिया जाएगा एवं स्पोर्ट्स पार्टिसिपेशन के बोनस अंक दिए जाएंगे।
रजिस्ट्रेशन फीस /Registration Fees
जनरल एवं OBC कैटेगरी के लिए ₹750 की डिमांड ड्राफ्ट एवं SC/ ST कैटेगरी के लिए ₹400 के डिमांड ड्राफ्ट के साथ School of Physical Education Department में application form submit करना है या हेड, स्कूल ऑफ फिजिकल एजुकेशन, तक्षशिला केंपस ,खंडवा रोड को पोस्ट के द्वारा भी 25 अगस्त 2022 से पहले भेजा जा सकता है।