रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर द्वारा रोजगार मेला की तारीख की घोषणा कर दी गई है। इस मेले में विश्वविद्यालय से संबंधित सभी कॉलेजों के विद्यार्थी भाग ले सकते हैं। मेले में कैरियर गाइडेंस काउंसलिंग, प्लेसमेंट एवं उससे पहले ट्रेनिंग दी जाएगी।
रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के कुलपति के आदेशानुसार कैरियर गाइडेंस काउंसलिंग, ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट प्रकोष्ठ द्वारा वृहद रोजगार मेले का आयोजन दिनांक 30 एवं 31 अगस्त 2022 को किया जा रहा है। यह आयोजन विश्वविद्यालय व्यावसायिक अध्ययन एवं कौशल विकास संस्थान (विज्ञान भवन) रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय, जबलपुर में किया जाएगा।
इस रोजगार मेले मे सभी स्नातक/ स्नातकोत्तर / डिप्लोमा / शोध छात्र-छात्राओं द्वारा रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड रजिस्ट्रेशन लिंक में पंजीयन कर सहभागिता की जा सकती है। मेला प्रातः 11:30 से 4:00 बजे तक जारी रहेगा। दिनांक 29 अगस्त 2022 को छात्र-छात्राओं को प्री प्लेसमेंट प्रशिक्षण प्रातः 11:30 बजे से 2:00 बजे तक विज्ञान भवन' में दिया जायेगा।