ग्वालियर। दिनांक 3 अगस्त 2022 को गाया हुआ DCB BANK GWALIOR का असिस्टेंट मैनेजर राहुल पाठक 9 दिन बाद भी नहीं मिला है। पुलिस के पास इस मामले में कहने के लिए कुछ भी नहीं है। राहुल के परिजन उसे तलाश रहे हैं परंतु उनके हाथ भी अब तक कोई सफलता नहीं लगी है।
नवग्रह कालोनी निवासी राहुल पाठक सिटी सेंटर स्थित डीसीबी बैंक में असिस्टेंट मैनेजर के पद पर कार्यरत है। हर रोज की तरह वह तीन अगस्त को भी घर से सुबह आठ बजे मोटर साइकिल से बैंक जाने के लिए निकले थे। तीन घंटे बाद उनके भाई आशीष ने फोन किया तो पता चला कि वह मोबाइल आफिस में ही छोड़कर कहीं चले गए हैं।
इस पर स्वजन ने रिश्तेदारों के साथ अन्य लोगों के घर तलाश शुरू की दी। दो दिन बाद उनके दोस्त ने बताया कि मोटर साइकिल तो राहुल ने मुझे दे दी है। इसके बाद राहुल के भाई ने थाना विश्वविद्यालय में गुमशुदी की सूचना दी। एक साल पहले ही उसका विवाह हुआ था। पुलिस का कहना है कि मैनेजर ने कुछ लोंगो से कर्ज ले रखा था।