अध्यापक संवर्ग की वरिष्ठता सूची का प्रकाशन कौन करेगा, DPI से सर्कुलर जारी- MP NEWS

मध्य प्रदेश शासन के लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा स्पष्ट किया गया है कि अध्यापक संवर्ग के तहत नियुक्त किए गए शासकीय कर्मचारियों की वरिष्ठता सूची का प्रकाशन कौन करेगा। 

पत्र क्रमांक 1630 दिनांक 16 अगस्त 2022 के माध्यम से लोक शिक्षण संचालनालय मध्यप्रदेश के संचालक केके द्विवेदी ने सभी संभागीय संयुक्त संचालक डीपीआई एवं जिला शिक्षा अधिकारी को संबोधित करते हुए बताया है कि स्कूल शिक्षा विभाग मध्य प्रदेश के अंतर्गत अध्यापक संवर्ग में नियुक्त लोक सेवकों की वरिष्ठता सूची तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं। 

कुछ जिलों द्वारा प्रश्न किया गया है की वरिष्ठता सूची बना लेने के बाद उसका प्रकाशन कौन करेगा। इस संबंध में स्पष्ट किया जाता है कि तैयार की गई वरिष्ठता सूची का प्रिंट आउट निकाल कर हस्ताक्षर सहित अंतरिम सूची का प्रकाशन, प्राथमिक शिक्षकों की सूची का प्रकाशन जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा तथा माध्यमिक शिक्षकों की सूची का प्रकाशन संभागीय संयुक्त संचालक द्वारा किया जाएगा। 

अंतरिम सूची प्रकाशित किए जाने के 1 महीने तक दावे एवं आपत्तियां प्राप्त किए जाएंगे। निराकरण के बाद अंतिम वरिष्ठता सूची का प्रकाशन किया जाएगा।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });