MP DPI- लोक शिक्षण संचालनालय मध्यप्रदेश में अतिथि शिक्षक पोर्टल (Guest teacher management system ) में नवीन पंजीयन आधार- EKYC, पूर्व पंजीकृत आवेदन में योग्यता में संशोधन तथा सत्यापन की तिथि में वृद्धि कर दी है. अब इस तिथि को 25 अगस्त से बढ़ाकर 7 सितंबर 2022 कर दिया गया है।
गौरतलब है कि पत्र क्रमांक 381 के द्वारा समस्त जिला शिक्षा अधिकारी, समस्त विकासखंड शिक्षा अधिकारी, समस्त संकुल प्राचार्य मध्य प्रदेश को आयुक्त, अभय वर्मा लोक शिक्षण, मध्यप्रदेश के द्वारा यह आदेश जारी किया गया है। अतिथि शिक्षक पोर्टल में नवीन पंजीयन ,आधार- EKYC, पूर्व पंजीकृत आवेदन में योग्यता में संशोधन तथा सत्यापन की अंतिम तिथि 20 जुलाई 2022 निर्धारित की गई थी परंतु आवेदकों से प्राप्त आवेदन के अनुसार अतिथि शिक्षक पोर्टल में सत्यापन नहीं करा पाए हैं।
इस संबंध में कार्यवाही के लिए पोर्टल पुनः खोला जा रहा है। जिसकी समय सीमा दिनांक 25 अगस्त 2022 से दिनांक 7 सितंबर 2022 निर्धारित की जाती है। सनद रहे कि इस समय सीमा में कार्यवाही पूर्ण करना सुनिश्चित करें।