मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर से गुजरात की तरफ जा रही है एक प्राइवेट ट्रैवल्स की बस नेशनल हाईवे 48 पर लेहणा घाटी (डूंगरपुर, राजस्थान) में अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई और खाई में गिरते गिरते बची। इस हादसे में एक लड़की सहित तीन लोगों की मौत हो गई जबकि 10 से ज्यादा यात्री घायल हुए हैं।
डूंगरपुर राजस्थान पुलिस के मुताबिक, मृतकों में कल्याण सिंह निवासी भिंड और एक बच्ची निधि (6) की पहचान हुई है। एक मृत युवक की पहचान नहीं सकी है। हादसे में घायल होने वाले लोगों की पहचान हिना पुत्री इसराज खान निवासी ग्वालियर, गुलिशा (30) पत्नी इसराज खान, निसार (6) पुत्र बहादुर निवासी ग्वालियर, निराली (11) पुत्री बहादुर, गल्लु सिंह (25) पुत्र हिम्मत सिंह निवासी भिंड, मनीषा (20) पत्नी गल्लूसिंह,
दंशिका (6) पुत्री कल्याण सिंह निवासी छोटा रायपुर, सावित्री (58) पत्नी रामप्रसाद निवासी ग्वालियर, अमित सोनी (39) पुत्र योग प्रसाद सोनी निवासी भिंड, गिरजा (30) पत्नी बहादुर सिंह निवासी धनोली, संजीव (18) पुत्र अरदास कुशवाह निवासी भिंड, मोहित (20) पुत्र राजकुमार कुशवाह निवासी भिंड के रूप में हुई है। सभी घायलों का बिछीवाड़ा और डूंगरपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।