ग्वालियर। रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड की परीक्षा देकर घर लौटे एक अभ्यर्थी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। कोई सुसाइड नोट नहीं छोड़ा है इसलिए आत्महत्या का कारण पता नहीं चल पा रहा है लेकिन माना जा रहा है कि RRB की परीक्षा के दौरान तनाव के कारण उसने ऐसा किया होगा।
भिंड जिले की मिहोना थाना पुलिस के मुताबिक वार्ड क्रमांक 15 में रहने वाला अभिलाख खटीक पुत्र पप्पू पीछे कुछ सालों से प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था। दो दिन पहले वो रेलवे बोर्ड (RRB) की परीक्षा देने के लिए ग्वालियर आया। रविवार को परीक्षा देकर वापस लौटा और उसने घर के अंदर रात के समय खाना खाया। छात्र किसी से कुछ बिना बोले अपने कमरे में गया।
रात करीब 11 बजे परिवार के लोगों को अभिलाख की कोई हलचल नही दिखी तो कमरे में देखा। यहां युवक फंदे पर झूलता दिखा। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा तैयार किया और शव को फंदे से उतार कर पीएम के लिए भेजा। पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई शुरु कर दी।