मध्यप्रदेश के इंदौर शहर से जबलपुर और जयपुर के लिए वंदे भारत ट्रेन हवाई जहाज की स्पीड से दौड़ लगाएगी। यह ट्रेन 180 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से चलेगी। इस ट्रेन के शुरू हो जाने के बाद इंदौर के लोग जयपुर में वीकेंड मनाया करेंगे।
डीआरएम रतलाम विनीत गुप्ता ने इसकी पुष्टि कर दी है। उन्होंने बताया कि रेलवे बोर्ड ने अपनी प्लानिंग में इंदौर जबलपुर और इंदौर जयपुर रूट को फाइनल किया है। वंदे भारत ट्रेन इंदौर से ओवरनाइट चलेगी। यानी शाम को चलेगी और यात्री की सुबह जबलपुर एवं जयपुर में होगी। उल्लेखनीय है कि वंदे भारत ट्रेन को लेकर जयपुर के लोगों में काफी क्यूरिसिटी है।
वंदे भारत ट्रेन सेल्फ प्रोपेल्ड इंजन युक्त है
वंदे भारत ट्रेन देश की सबसे प्रीमियम ट्रेनों में से एक है। यात्रियों की सुरक्षा और सर्वसुविधा युक्त आरामदायक सफर के लिए इसे आरडीएसओ (अनुसंधान, अभिकल्प और मानक संगठन) की खास टीम ने डिजाइन किया है। यह ट्रेन सेल्फ प्रोपेल्ड इंजन युक्त है। यानी इसे चलाने के लिए अलग से इंजन लगाने की जरूरत नहीं होती। दरवाजे ऑटोमेटिक हैं। एसी चेयर कार वाले कोच, रिवॉल्विंग चेयर दी हैं, जो 180 डिग्री तक घूम सकती है।