इंदौर। यात्रियों को महू की वादियों में घुमाने के लिए शुरू की गई इंदौर रेलवे की हेरिटेज ट्रेन रविवार को यात्रियों से पूरी तरह भरी रही। जिला प्रशासन द्वारा धारा 144 लगाने के बाद यात्रियों को स्टेशन पर उतर कर कहीं जाने पर पांबदी लगाई गई है। यहां पर गार्ड अनाउंस कर रहे हैं, ताकि किसी प्रकार की घटना न हो।
रेलवे पीआरओ खेमराज मीना ने बताया कि प्रदेश की एकमात्र हेरिटेज ट्रेन जो यात्रियों को महू से कालाकुंड, पातालपानी की वादियों का सफर करवाती है, हमने 10 जुलाई से शुरू की है। इसे लेकर पर्यटकों में काफी उत्साह है इसमें लगातार अतिरिक्त कोच लगाना पड़ रहा है।
अगले कुछ दिन तक इसमें अच्छी बुकिंग है। बारिश से लोगों में उत्साह बढ़ गया है। जिले में बीते दिनों हुई बारिश के बाद धारा 144 लगाई गई है। इसका पालन किया जाएगा। यात्रियों को 40 मिनट के स्टाप के दौरान कहीं जाने की अनुमति नहीं होगी। वे स्टेशन पर ही घूम सकेंगे। टीटी को इस संबध में सूचना दी गई है। वहीं गार्ड भी लगातार अनाउंस कर लोगों को सूचना देते रहेंगे।