मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में ड्राइविंग लाइसेंस के रिनुअल के लिए अभ्यर्थी को देखे बिना ₹150 में मेडिकल सर्टिफिकेट बना कर देने वाली महिला डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने दावा किया है कि महिला डॉक्टर ₹150 लेकर रिनुअल फॉर्म पर सील साइन कर देती थी।
डीसीपी जोन-1 अमित तोलानी के मुताबिक, आरोपित अनिल पुत्र आनंद जगमगर निवासी सैटेलाइट टाउनशिप बिजलपुर, अमर पुत्र राजकुमार सुनहरे निवासी रविदासपुरा छत्रीपुरा, शरीफ पुत्र एहमद नूर निवासी हरसिद्धि कालोनी, राजू पुत्र केशरसिंह तोमर निवासी मुखर्जी नगर, राहुल पुत्र राजेंद्र प्रजापत निवासी हिम्मत नगर पालदा, फिरोज पुत्र मो. सईद खान निवासी नयागांव हरदा, रोहित पुत्र रमेशकुमार माठे निवासी नेहरू नगर को गिरफ्तार किया था।
आरोपित ड्राइविंग लाइसेंस रिन्युअल के लिए जरूरी मेडिकल प्रमाण पत्र जाली बनाते थे। पूछताछ में पता चला कि आरोपितों ने डाक्टर सोनम जैन और रेखा भाटिया के नाम से प्रमाण पत्र बनाए हैं। रविवार को तेजाजी नगर टीआइ आरडी कानवा ने डाक्टर रेखा भाटिया को एरोड्रम क्षेत्र से पकड़ लिया। वह स्वयं को एमबीबीएस डाक्टर बता कर सौ-डेढ़ सौ रुपये लेकर बगैर आवेदक के प्रमाण पत्र बना देती थी।