इंदौर। शहर के 11 सरकारी कॉलेजों में एडमिशन का लास्ट राउंड पूरा हो गया और इसी के साथ सरकारी कर्मियों की सभी सीटें फुल हो गई। इस बार 5 गुना ज्यादा आवेदन आए थे। इसलिए कड़ा संघर्ष देखने को मिला। बैचलर ऑफ आर्ट्स का कट ऑफ 79.6% और MA पॉलिटिकल साइंस जैसे सब्जेक्ट में कट ऑफ 77% तक गया।
GACC INDORE बैचलर ऑफ आर्ट्स का कट ऑफ 79.6%
सरकारी कॉलेजों में एडमिशन के लिए छात्रों के बीच कड़ा संघर्ष देखने को मिला। अटल बिहारी वाजपेई आर्ट एंड को कॉलेज सहित सभी सरकारी कॉलेजों में स्टूडेंट्स को लंबा इंतजार करना पड़ा। शाम करीब 5:00 बजे लिस्ट जारी हुई। GACC में BA कोर्स में एडमिशन के लिए खाली सीटों से 5 गुना ज्यादा फॉर्म भरे गए थे। हालात यह बने कि एडमिशन का कट ऑफ 79.6 प्रतिशत पर गया।
BA LLB ऑनर्स का कट ऑफ 86%
बीकॉम कंप्यूटर एप्लीकेशन का कट ऑफ 76.40% एवं एमए जियोग्राफी का कट ऑफ 72.7% तक पहुंच गया। एमए पॉलिटिकल साइंस जैसे सब्जेक्ट में कट ऑफ 77%, गवर्नमेंट लॉ कॉलेज से एलएलबी का कट ऑफ 79%, BA LLB ऑनर्स का कट ऑफ 86% गया। अब इंदौर के 11 सरकारी कॉलेजों में एक भी सीट खाली नहीं है। वेटिंग लिस्ट बन गई है।