इंदौर। गुरुवार को रक्षाबंधन के मौके पर महापौर पुष्यमित्र भार्गव की ओर से महिलाओं को गिफ्ट की घोषणा की गई है। इंदौर महापौर के पद पर बैठा हुआ व्यक्ति AICTSL बोर्ड का चेयरमैन भी होता है। इसी के नाते महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने महिलाओं के लिए राखी गिफ्ट का ऐलान किया है।
इंदौर नगर निगम के महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने बताया कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी रक्षाबंधन के उपलक्ष्य में दिनांक 11 अगस्त, गुरूवार को शहर में संचालित की जा रही 416 सिटी बसों, 56 आई बसों (बीआरटीएस) एवं 40 इलेक्ट्रिक बसों में महिलाएं मुफ्त यात्रा कर पाएंगी।
बहन के लिए गिफ्ट लेने जा रहे भाई का एक्सीडेंट मौत
तेजाजी नगर में मंगलवार सुबह एक सड़क हादसे में सड़क निर्माण कंपनी में काम करने वाले युवक विशाल पुत्र कोमल तिवारी की मौत हो गई। टैंकर को ओवर टेक करने के बाद सामने से वाहन आ गया। बचने के लिये युवक ने ब्रेक लगाया और पीछे आ रहे अंबिका ट्रांसपोर्ट के टैंकर ने उसे कुचल डाला। ड्राइवर फरार हो गया। परिवार ने बताया कि रक्षा बंधन पर उसे अपनी बहन को गिफ्ट देना था। इसलिये वह बाइक से इंदौर के लिये निकला था। उसने बहन को पढ़ाने के लिये पढ़ाई तक छोड़ दी थी।