JABALPUR NEWS- जानबूझकर लगाया, रेलवे ट्रैक के बीच खंबा - CPRO ने कहा

NEWS ROOM
जबलपुर।
 सोशल मीडिया में वायरल हो रहे एक वीडियो पर रेल्वे को आखिरकार सफाई देनी ही पड़ी है। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि रेल्वे ट्रैक के बीचों बीच एक खंबा लगा हुआ है। वायरल हो रहे इस वीडियो को देखने के बाद सवाल उठ था कि अगर बीच ट्रैक पर खंबा लगा है तो इससे ट्रेन गुज़रेगी कैसे और भारतीय रेलवे इतनी बड़ी गलती कैसे कर सकता है।

सोशल मीडिया में वायरल हो रहे वीडियो पर आखिरकार पश्चिम मध्य रेल्वे ने स्पष्टीकरण दिया है। पश्चिम मध्य रेल्वे के सी.पी.आर.ओ राहुल श्रीवास्तव का कहना है कि ये ना तो इंजनियरिंग की खामी है और ना ही ठेकेदार की लापरवाही बल्कि ये रेल्वे ट्रैक अस्थाई रुप से बिछाया गया है। CPRO के मुताबिक बीना-कटनी नई रेल लाईन का काम पूरा होने पर ट्रैक से इस खंबे को हटा भी दिया जाएगा।

CPRO के मुताबिक ये वीडियो बीना-कटनी रेल्वे लाईन का है जिसका निर्माण अभी चल रहा है। रेल्वे को बीना-कटनी रुट पर इसरवारा स्टेशन के पास नई रेलवे लाईन बिछानी है लिहाजा निर्माण सामग्री को लाने- ले जाने के लिए अस्थाई ट्रैक बनाया गया है और ये खंबा रेल ट्रैफिक ना होने के संदेश देने के लिए जानबूझकर लगाया गया है।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!