जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में बरगी बांध के जलस्तर को नियंत्रण करने के लिए बरगी बांध के गेट खोल दिया गया है। 13 गेटों से 3 हजार मीटर प्रति सेकंड पानी को छोड़ा जा रहा है। बरगी बांध के गेट खुलने के बाद सैकड़ों की संख्या में लोग इस दृश्य को देखने के लिए भी पहुंचे हैं।
जानकारी के मुताबिक बरगी बांध के गेट को 15 अगस्त तक 421 मीटर तक रखा जाना था, लेकिन बारिश के कारण सुबह 420 मीटर के करीब बांध का लेवल आ चुका था। इस कारण बरगी बांध के 13 गेटों को खोल दिया गया है। सभी गेटों को 1.60 मीटर औसत ऊंचाई तक खोला गया है, जिससे प्रति सेकंड पानी को छोड़ा जा रहा है।
पानी को छोड़ने के बाद घाटों का लेवल 20 से 25 फुट तक बढ़ गया हैं। जिसके लिए घाटों में अलर्ट भी जारी किया गया। बांध के इस विहंगम दृश्य को लोगों ने मोबाइल में भी कैद किया जा रहा है। नर्मदापुरम के शोभापुर गांव में स्टेट हाईवे-22 पर बारिश का पानी भर गया है। हाईवे पर 2 घंटे से ट्रैफिक बंद है।