JABALPUR लोकायुक्त कार्यवाही- घंसौर सरपंच रिश्वत लेते गिरफ्तार

NEWS ROOM
सिवनी।
 मध्यप्रदेश के जबलपुर लोकायुक्त ने आज सिवनी जिले के घंसौर जनपद अंतर्गत एक रिश्वतखोर सरपंच को लोकायुक्त टीम ने रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। 

सीमेंट ब्रिक प्लांट लगाने के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र व जनसंख्या प्रमाण पत्र जारी करवाने के एवज में सरपंच की ओर से 20,000 रुपए की मांग की गई थी। जिसके बाद आज सोमवार को 15000 रुपए लेते लोकायुक्त टीम ने सरपंच को रंगे हाथों पकड़ा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार विकासखंड घंसौर के गांव जैतपुरी निवासी मुकेश कुमार गोलानी पिता श्री मनोहर लाल गोलानी उम्र 42 ने सीमेंट ब्रिक प्लांट लगाने हेतु आवेदन किया था। जिस पर सरपंच ग्राम पंचायत सुचानमेटा जनपद पंचायत कटिया घंसौर जिला सिवनी सरपंच शिवकुमार उइके पिता भीकम सिंह ने अनापत्ति प्रमाण पत्र व जनसंख्या प्रमाण पत्र जारी करवाने के एवज में 20,000 की मांग की गई थी। जिसके चलते आज सोमवार 22 अगस्त को 15000 लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!