मौलाना आजाद राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान भोपाल ने MTech / MPlan & MSc (Physics) में एडमिशन के लिए स्पॉट राउंड के लिए Information Brochure जारी किया है। इस Spot Round का आयोजन दिनांक 22 August 2022 को किया जायेगा।
गौरतलब है कि मैनिट भोपाल में MTech / MPlane & MSc ( Physics) में Spot Round का आयोजन दिनांक 22 अगस्त 2022 को सुबह 9:00 बजे से MME ऑडिटोरियम मैनिट भोपाल में किया जाएगा। जिसके लिए जारी ऐडमिशन ब्रोशर में सभी आवश्यक जानकारियां जैसे -एडमिशन डिटेल्स, एलिजिबिलिटी, फी स्ट्रक्चर, एप्लीकेशन प्रोसीजर, एलॉटमेंट प्रोसेस, टीचिंग असिस्टेंट आदि की जानकारी दी गई हैं। अधिक जानकारी के लिए मैनिट भोपाल की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें।
दिल्ली यूनिवर्सिटी एडमिशन प्रक्रिया में देरी
दिल्ली यूनिवर्सिटी की एडमिशन प्रक्रिया में कम से कम 1 हफ्ते की देरी हो सकती है। दिल्ली यूनिवर्सिटी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “सीयूईटी के रिशेड्यूल होने के कारण एडमिशन प्रक्रिया एक सप्ताह तक चलने की उम्मीद है। पूरी एडमिशन प्रक्रिया में एक महीने का समय लगेगा।”