केरल। मलप्पुरम की एक 42 वर्षीय मां बिंदु और उसके 24 वर्षीय बेटे विवेक ने लोक सेवा आयोग (पीएससी) की परीक्षा एक साथ पास की है। इस कारण से दोनों देशभर में चर्चित हो गए हैं।
बिंदु के बेटे विवेक ने बताया कि हम एक साथ कोचिंग क्लास में गए। मेरी मां ने मुझे यहां लाया और मेरे पिता ने हमारे लिए सभी सुविधाओं की व्यवस्था की। हमें अपने शिक्षकों से बहुत प्रेरणा मिली। हम दोनों ने एक साथ पढ़ाई की लेकिन कभी नहीं सोचा था कि हम साथ परीक्षा पास करेंगे।
Moral of the story
यह कहानी उन महिलाओं के सभी सवालों का जवाब है जो अक्सर कहती हैं कि शादी हो जाने और परिवार में व्यस्त हो जाने के कारण वह अपने करियर के साथ जस्टिस नहीं कर पाई। बिंदु ने एक बार फिर साबित किया है कि शुरुआत करने के लिए उम्र नहीं उमंग इंपॉर्टेंट होती है।