मध्य प्रदेश शासन के लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा माध्यमिक शिक्षा मंडल, भोपाल से संबंधित सरकारी एवं प्राइवेट स्कूलों में त्रैमासिक परीक्षा की संभावित तारीख घोषित कर दी है।
कामना आचार्य अपर संचालक लोक शिक्षण संचालनालय मध्य प्रदेश द्वारा सभी जिला शिक्षा अधिकारियों के नाम जारी पत्र क्रमांक 1784 दिनांक 17 अगस्त 2022 के अनुसार कक्षा 9 से कक्षा 12 तक त्रैमासिक परीक्षा का आयोजन दिनांक 19 सितंबर 2022 संभावित है।
उन्होंने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को आदेशित किया है कि सभी विद्यार्थियों के विषय वार नामांकन अनिवार्य रूप से दिनांक 18 अगस्त 2022 तक विमर्श पोर्टल पर अपलोड कर दें। यदि उन्होंने ऐसा नहीं किया तो उन्हें प्रश्न पत्र उपलब्ध नहीं कराए जाएंगे।