बहादुर बहन- 24 घंटे में 2 बार बाढ़ में बही, 2 बार मौत को मात दी- MP NEWS

Bhopal Samachar
श्रीमती सोनम दांगी पत्नि श्री कल्याण सिंह दांगी उम्र 35 साल निवासी ग्राम खजूरिया थाना कुरवाई जिला विदिशा दिनांक 11.08.2022 को अपने भाई के साथ अपने मायके ग्राम पडरिया जा रहीं थी, रात्रि करीब 8.00 बजे बेतवा नदी बर्रीघाट पुल से मोटर साइकिल फिसलकर बेतवा नदी में गिर गई एवं काफी दूर बह गई। 

अंडर कंस्ट्रक्शन पिलर के सरियों को पकड़कर रात भर बाढ़ से जूझती रही

तलाश करने पर रात्रि 11.00 बजे बेतवा नदी के गंज स्थित निर्माणाधीन पुल के एक पिलर में लगे हुए लोहे के सरियों के बीच पायी गई। सूचना प्राप्त होने पर रात्रि 2.00 बजे से रेस्क्यू अभियान प्रारंभ किया गया, परन्तु बेतवा नदी में बाढ़ एवं अत्यधिक बहाव के कारण रेस्क्यू वोट वहाँ तक नहीं पहुँच पा रही थी। रात्रि करीब 4.30 बजे पाँचवे प्रयास में वोट एवं उसके साथ 5 तैराक वहाँ तक पहुँच गये। 

बचाने आई नाव पलट गई, 16 किलोमीटर तक लकड़ी के सहारे जिंदा रही

महिला को लाईफ जैकेट पहनाकर जब वहाँ से रेस्क्यू कर लाने लगे तब तेज बहाव के कारण होमगार्ड की मोटर वोट पलट गई, जिसमें सभी 5 जवान एवं महिला नदी में बह गये। चूँकि सभी जवान तैराक थे एवं लाईफ जैकेट पहने थे, इसलिए नीचे लगभग एक किलोमीटर नदी के दोनों किनारों पर सुरक्षित वापिस आ गये, परन्तु उक्त महिला जिसको लाईफ जैकेट पहनाई जा चुकी थी, एक मोटी लकड़ी के सहारे लगभग 16 कि.मी. नदी में बहते हुए ग्राम राजखेड़ा तक पहुँची। 

सभी जगह सूचना करने पर ग्राम राजखेड़ा के पास अत्यधिक चौड़ाई है, इसलिए तहसीलदार बासौदा द्वारा राजखेड़ा के लोकल वर्कर्स, समाज के लोगों द्वारा देखा कि नदी के किनारे एक पेड़ को महिला पकड़े हुए हैं, फिर ट्यूब के माध्यम से उस महिला को किनारे पर लाया गया एवं सफल रेस्क्यू किया गया। वर्तमान में महिला हाइपोथर्मिया से पीड़ित होने के कारण अस्पताल में भर्ती है, परन्तु खतरे से बाहर है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!