भोपाल। उस्ताद अलाउद्दीन खाँ संगीत एवं कला अकादमी द्वारा लता मंगेशकर सुगम संगीत प्रतियोगिता की जा रही है। लता मंगेशकर अलंकरण के लिए उज्जैन, इंदौर, भोपाल, जबलपुर, रीवा, सागर, और ग्वालियर संभाग में यह प्रतियोगिता होगी।
प्रतियोगिता दो आयु वर्ग, 8 से 15 वर्ष और 15 से 25 वर्ष की श्रेणी में होगी। इच्छुक प्रतिभागी अकादमी की वेबसाइट से आवेदन डाउनलोड कर सकते हैं। साथ ही भोपाल और नर्मदापुरम संभाग के लिए अकादमी के बाणगंगा स्थित कार्यालय से आवेदन प्राप्त कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 सितंबर 2022 है।
प्रदेशव्यापी रोजगार दिवस कार्यक्रम
प्रदेशव्यापी रोजगार दिवस कार्यक्रम शनिवार 27 अगस्त को इंदौर जिला मुख्यालय पर होगा। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे। पूर्व में यह कार्यक्रम ग्वालियर में होना निर्धारित था। मुख्यमंत्री 4 जिलों अनूपपुर, शाजापुर, बड़वानी एवं छतरपुर के एक-एक हितग्राही से वर्चुअल संवाद करेंगे। प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में जिला स्तरीय कार्यक्रम होंगे।