भोपाल। मध्य प्रदेश के इंजीनियरिंग ग्रेजुएशन डिग्री स्टूडेंट्स के लिए प्लेसमेंट में सुधार के लिए तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा नैसकॉम के सहयोग से शैक्षणिक-सत्र 2022-23 से इंजीनियरिंग और पॉलिटेक्निक छात्रों का efficiency enhancement करने का निर्णय लिया है।
इस कार्यक्रम के बेहतर संचार और प्रभावी कार्यान्वयन के लिए इंजीनियरिंग, पॉलिटेक्निक कॉलेजों को 5 क्षेत्रों में रखा गया है। तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा सभी कॉलेजों को 24 अगस्त 2022 तक छात्रों के डेटा क्षेत्रवार साझा करने के निर्देश दिए गए हैं। इन क्षेत्रों के इंजीनियरिंग और पॉलिटेक्निक कॉलेजों की निगरानी दो नोडल अधिकारियों द्वारा की जाएगी।
नैसकॉम द्वारा डेटा सत्यापन 28 अगस्त को और त्रुटियों का सुधार 31 अगस्त को किया जाएगा। मान्य डेटा 3 सितंबर को DTEMP समूह द्वारा भविष्य के कौशल प्राइम प्लेटफॉर्म पर अपलोड किया जाएगा। नैसकॉम द्वारा साइन अप ओरिएंटेशन-सत्र की शुरूआत (फिजिकल/ वर्चुअल) 5 सितंबर को की जाएगी।