MP NEWS- मुख्यमंत्री ने साढ़े सात लाख कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाया

Bhopal Samachar
भोपाल।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 750000 सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ा दिया है। कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 3% की बढ़ोतरी की गई है। इस प्रकार मध्य प्रदेश में शासकीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 31% से बढ़कर 34% हो जाएगा। 

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आज जारी बयान में लिखा है कि, आज पवित्र श्रावण मास का तीसरा सोमवार है। भगवान भोलेनाथ के दर्शन करने मैं भी जा रहा हूं। मैं भी सवारी में रहूंगा। भगवान महाकाल से यही प्रार्थना है कि सुख, समृद्धि और ऋद्धि-सिद्धि प्रदेश की जनता की जिंदगी में आये।

अभी मध्यप्रदेश के हमारे शासकीय सेवकों को 31% महंगाई भत्ता मिलता है। 11% हमने पिछली बार एक साथ बढ़ाया था, लेकिन आज हम फैसला कर रहे हैं कि अब 34% महंगाई भत्ता मध्यप्रदेश के शासकीय सेवकों को देंगे। यह फैसला अगस्त माह के वेतन, जिसका भुगतान सितंबर में होगा, उससे हम लागू कर रहे हैं। 

शासन के ऊपर लगभग 625 करोड़ रुपये का अतिरिक्त वित्तीय भार आयेगा, लेकिन साढ़े सात लाख से अधिक कर्मचारी भाई-बहनों को इसका लाभ मिलेगा, इसलिए उनकी बेहतरी के लिए हमने यह फैसला किया है। शुभकामनाएं।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!