मुरैना। जिला शिक्षा अधिकारी मुरैना ने पत्र क्रमांक 887 द्वारा जिले में आयोजित होने वाली BRCC और APC पदों की पूर्ति के लिए आयोजित होने वाली ऑनलाइन परीक्षा के प्रवेश पत्र निरस्त कर दिए गए हैं। यह परीक्षा 16 अगस्त 2022 को आयोजित होने वाली है। जिसके लिए अब ऑफलाइन प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं।
गौरतलब है कि राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल के निर्देशानुसार जिला अंतर्गत बीआरसीसी/ एपीसी के रिक्त पदों की पूर्ति प्रतिनियुक्ति से करने हेतु लिखित परीक्षा दिनांक 16 अगस्त 2022 को परीक्षा केंद्र शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मुरैना में आयोजित होगी। इस लिखित परीक्षा के प्रवेश पत्र लिंक के माध्यम से भेजे गए। जिनमें तकनीकी त्रुटि होने के कारण उन्हें निरस्त किया जाता है।
उक्त परीक्षा के ऑफलाइन प्रवेश पत्र संबंधित विकासखंड स्त्रोत समन्वयक जनपद जिला शिक्षा केंद्र के माध्यम से भेजे गए हैं। अतः सभी अभ्यर्थी अपने-अपने प्रवेश पत्र अपने क्षेत्र के जनपद शिक्षा केंद्र कार्यालय से प्राप्त कर परीक्षा में साथ लाएं।