MP NEWS- पुलिस वर्दी में डकैती, व्यापारी की बेटी को मार डाला, भरे बाजार में हुई वारदात

मध्य प्रदेश के ग्वालियर संभाग के जिला भिंड के गोहद नगर में पुलिस वर्दी में आए डकैतों ने दिनदहाड़े मुख्य बाजार में एक बर्तन व्यापारी के घर ना केवल डकैती डाली बल्कि उनकी 25 साल की बेटी की हत्या कर दी। घटना के बाद डकैत बड़ी ही आसानी से फरार हो गए। समाचार लिखे जाने तक पुलिस के पास डकैतों के बारे में कोई सुराग नहीं था।

जानकारी के अनुसार गोहद के मेन बाजार में बर्तन व्यापारी 68 वर्षीय रामकुमार उर्फ रामू लोहिया का तीन मंजिल मकान बना हुआ है। रविवार की शाम 4:30 बजे पुलिस की वर्दी में तीन बदमाश उनके घर में घुस गए। घर में रामकुमार के साथ उनकी 25 वर्षीय बेटी रिंकी लोहिया थी। बदमाशों ने रामकुमार और उनकी बेटी के हाथ पैर और मुंह बांध दिए। इसके बाद बदमाश घर से नगदी और सोने चांदी के जेवरात समेट ले गए। 

इस घटना के 3 घंटे बाद करीब 7:30 बजे जब पड़ोसियों ने राम कुमार लोहिया के घर का गेट खुला देखा तो इस बात का पता लगाने उनके घर पहुंचे। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। वहीं राम कुमार की बेटी की दम घुटने से मौत हो चुकी थी। व्यापारी घर से नगदी और जेवरात सहित करीब लाखों रुपये का माल गायब होने की बात कही जा रही है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });