भोपाल। मध्य प्रदेश में प्रथम पंक्ति के भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय का राष्ट्रीय राजनीति में प्रमोशन हो गया। पार्टी ने उनसे पश्चिम बंगाल का प्रभार छीन लिया है। आज की तारीख में विजयवर्गीय बिना प्रभार वाले राष्ट्रीय महासचिव हैं।
मध्यप्रदेश में मंत्री पद छोड़कर राष्ट्रीय राजनीति में गए थे
कैलाश विजयवर्गीय मध्य प्रदेश के एक ऐसे नेता है, जो शिवराज सिंह सरकार में पावरफुल कैबिनेट मंत्री का पद छोड़कर राष्ट्रीय राजनीति में संगठन का काम करने के लिए गए थे। पश्चिम बंगाल का प्रभारी बनाए जाने के बाद उन्होंने अपना पूरा समय पश्चिम बंगाल को दिया। मध्य प्रदेश की राजनीति से कट गए थे लेकिन चुनाव में सफलता नहीं मिली।
कैलाश विजयवर्गीय, मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री पद के दावेदारों में से एक हैं
मध्यप्रदेश में कैलाश विजयवर्गीय का नाम मुख्यमंत्री पद के दावेदारों की सूची में पिछले 15 सालों से शामिल किया जा रहा है। इस बार जब उन्हें पश्चिम बंगाल के प्रभार से मुक्त किया गया है, मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव आने वाले हैं।