MP NEWS- मुख्यमंत्री ने बाढ़ से बर्बाद हुए मकानों को ग्राउंड जीरो पर जाकर देखा

Bhopal Samachar
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने पिछले दिनों आई बाढ़ में मलवा का ढेर बन गए मकानों को ग्राउंड जीरो पर जाकर देखा और बाढ़ पीड़ितों को विश्वास दिलाया कि जब तक उनका नया घर नहीं बन जाएगा तब तक मैं चैन से नहीं बैठूंगा। 

दौरा करने के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि विदिशा, रायसेन, सागर, मुरैना, भिण्ड, नर्मदापुरम, श्योपुर सहित अनेक जिलों के गांवों में बाढ़ ने कहर ढाया है। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का मैंने दौरा किया है, कई मकान मलबे के ढेर रह गये, घर का सामान और खेतों में फसल खराब हो गई। उन्होंने कहा कि यदि लोग वहां परेशान हैं तो मैं यहां चैन से नहीं बैठ सकता। लगातार उनके लिए काम कर रहा हूं और जब तक उनको नया घर नहीं मिल जाएगा तब तक लगा रहूंगा। 

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने विदिशा जिले के गांवों में बाढ़ से क्षतिग्रस्त हुए मकानों का अवलोकन किया। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि किसी को चिंता करने की आवश्यकता नहीं है, आपके नुकसान की भरपाई कर पुन: आपके जीवन को पटरी पर लाने का हरसंभव प्रयास करेंगे।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!