मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने पिछले दिनों आई बाढ़ में मलवा का ढेर बन गए मकानों को ग्राउंड जीरो पर जाकर देखा और बाढ़ पीड़ितों को विश्वास दिलाया कि जब तक उनका नया घर नहीं बन जाएगा तब तक मैं चैन से नहीं बैठूंगा।
दौरा करने के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि विदिशा, रायसेन, सागर, मुरैना, भिण्ड, नर्मदापुरम, श्योपुर सहित अनेक जिलों के गांवों में बाढ़ ने कहर ढाया है। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का मैंने दौरा किया है, कई मकान मलबे के ढेर रह गये, घर का सामान और खेतों में फसल खराब हो गई। उन्होंने कहा कि यदि लोग वहां परेशान हैं तो मैं यहां चैन से नहीं बैठ सकता। लगातार उनके लिए काम कर रहा हूं और जब तक उनको नया घर नहीं मिल जाएगा तब तक लगा रहूंगा।
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने विदिशा जिले के गांवों में बाढ़ से क्षतिग्रस्त हुए मकानों का अवलोकन किया। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि किसी को चिंता करने की आवश्यकता नहीं है, आपके नुकसान की भरपाई कर पुन: आपके जीवन को पटरी पर लाने का हरसंभव प्रयास करेंगे।