मध्य प्रदेश शासन के लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा स्कूल शिक्षा में जिला से लेकर राज्य स्तर तक विधि विशेषज्ञों की नियुक्ति के लिए ऐसे शिक्षकों की लिस्ट जारी कर दी गई है जिन्होंने संचालनालय के पत्र दिनांक 29 जुलाई और 4 अगस्त के क्रम में अभ्यावेदन प्रस्तुत किए हैं।
अभय वर्मा कमिश्नर डीपीआई ने बताया कि सभी अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के साथ-साथ रिटन एग्जाम में भी शामिल होना पड़ेगा। स्कूल शिक्षा में विधि विशेषज्ञ की चयन प्रक्रिया में कुल 100 अंक निर्धारित किए गए हैं। जो निम्नानुसार हैं:-
लिखित परीक्षा 60 नंबर
ऑनलाइन परीक्षा 10 नंबर
एलएलबी डिग्री 10 नंबर
एक्सपीरियंस 10 नंबर (प्रत्येक 2 साल के लिए एक नंबर)।
इंटरव्यू 10 नंबर।
लिखित परीक्षा का आयोजन दिनांक 28 अगस्त 2022 को शासकीय सरोजिनी नायडू कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शिवाजी नगर भोपाल में किया गया है। अभ्यर्थियों को सुबह 9:00 बजे परीक्षा केंद्र में प्रवेश करना है। लिखित परीक्षा कुल 90 मिनट की होगी। इसमें लास्ट के 30 मिनट ऑनलाइन परीक्षा के होंगे। ऑनलाइन परीक्षा के लिए सभी अभ्यर्थियों को एक स्मार्टफोन लेकर आना पड़ेगा जिसमें उनका अपना डाटा नेटवर्क यूज किया जाएगा। डीपीआई की तरफ से वाईफाई नहीं दिया जाएगा। परीक्षा के बाद इंटरव्यू होगा।