इंदौर-भोपाल के सरकारी स्कूलों में साइकिल के वाउचर संबंधी आदेश- MP NEWS

मध्य प्रदेश शासन के लोक शिक्षण संचालनालय के कमिश्नर अभय वर्मा ने इंदौर एवं भोपाल दोनों जिलों में संचालित सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को साइकिल खरीदने के लिए वाउचर के संबंध में गाइडलाइन जारी कर दी है। 

दोनों जिला जिला शिक्षा अधिकारियों को बताया गया है कि साइकिल के वाउचर को ई-रूपी कहा जाएगा और इस योजना का नाम ई-रूपी योजना निर्धारित किया गया है। इसका क्रियान्वयन NHA PORTAL के द्वारा किया जाएगा। योजना का संचालन नेशनल हेल्थ अथॉरिटी एवं नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के सहयोग से किया जा रहा है। 

कमिश्नर डीपीआई अभय वर्मा ने बताया कि भोपाल एवं इंदौर जिले में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में योजना का संचालन किया जा रहा है। दोनों जिलों के जिला शिक्षा अधिकारियों को बताया गया है कि वह अपने-अपने जिलों में सभी हितग्राही विद्यार्थियों को ई-रूपी वाउचर के उपयोग के बारे में विस्तृत जानकारी दें एवं उनकी जिज्ञासाओं का समाधान करें। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!