मध्य प्रदेश शासन के लोक शिक्षण संचालनालय के कमिश्नर अभय वर्मा ने इंदौर एवं भोपाल दोनों जिलों में संचालित सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को साइकिल खरीदने के लिए वाउचर के संबंध में गाइडलाइन जारी कर दी है।
दोनों जिला जिला शिक्षा अधिकारियों को बताया गया है कि साइकिल के वाउचर को ई-रूपी कहा जाएगा और इस योजना का नाम ई-रूपी योजना निर्धारित किया गया है। इसका क्रियान्वयन NHA PORTAL के द्वारा किया जाएगा। योजना का संचालन नेशनल हेल्थ अथॉरिटी एवं नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के सहयोग से किया जा रहा है।
कमिश्नर डीपीआई अभय वर्मा ने बताया कि भोपाल एवं इंदौर जिले में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में योजना का संचालन किया जा रहा है। दोनों जिलों के जिला शिक्षा अधिकारियों को बताया गया है कि वह अपने-अपने जिलों में सभी हितग्राही विद्यार्थियों को ई-रूपी वाउचर के उपयोग के बारे में विस्तृत जानकारी दें एवं उनकी जिज्ञासाओं का समाधान करें।