मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ ने आज पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि जिलों में जिलाध्यक्ष और प्रभारी के अलावा इसके समकक्ष 1-2 पद और बनाए जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि जिले बहुत बड़े हो गए हैं और एक व्यक्ति द्वारा संभाल पाना मुश्किल हो रहा है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ आज राजधानी भोपाल में ज़िला प्रभारियों, ज़िला अध्यक्षों, विधायकों एवं विभाग प्रमुखों की महत्वपूर्ण बैठक को संबोधित कर रहे थे। पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि एक विधानसभा सीट में 250 के आसपास पोलिंग बूथ आ रहे हैं। कोई एक व्यक्ति 20-25 बूथ से ज्यादा क्षेत्र नहीं संभाल सकता।
जबलपुर कांग्रेस में ऑल इज वेल: कमलनाथ ने कहा
जबलपुर में कांग्रेस पार्टी के विधायकों के बीच में चल रहे तनाव के बारे में कमलनाथ ने कहा कि जब 1 जिले में चार विधायक होंगे तो ऐसी स्थिति बनना स्वाभाविक है। उन्होंने कहा कि सभी लोग मिलने आए थे बातचीत हो गई है। अब जबलपुर में कोई तनाव नहीं है।