उमरिया। मध्य प्रदेश के उमरिया जिले में महानदी पर बने करहिया डैम में आरक्षक प्रीतम बैगा (25) तेज बहाव में बह गया। आरक्षक बांध से बहते पानी की धारा के बीच में जाकर स्टंट कर रहा था। उसने बांध के पानी के साथ जंप लगाई और थोड़ी देर तक संघर्ष करता हुआ दिखाई दिया।
जानकारी लगते ही चंदिया पुलिस मौके पर पहुंची और आरक्षक की तलाश में जुट गई। नदी उफान में होने के कारण आरक्षक को खोजने में दिक्कत हो रही है। मौके पर SDERF की टीम और अधिकारी पहुंच गए है। शनिवार दोपहर को हुए इस हादसे का वीडियो किसी ने बना लिया, जो अब वायरल हो रहा है।
उधर जिले में लगातार हो रही बारिश के बाद जुलहा डेम के 5 गेट खोले गए हैं। यहां 24 घंटों में 142 मिमी बारिश हो चुकी है। आरक्षक की तलाश की जा रही है। मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है। लोगों से अपील की गई है कि वह नदी नाले बांध और जलप्रपात के आसपास ना जाएं।
#उमरिया- संजय गांधी ताप विद्युत केंद्र के जुहला डैम के पांच गेट खोल कर पानी छोड़ा गया।लगातार बारिश के बाद डैम के खोले गये गेट,जिले में 36 घंटों से हो रही है बारिश,110 मिमी हो चुकी है बारिश।। @Sandeep_1Singh_@govindtimes pic.twitter.com/XCgZYhNvvn
— Shailendra chaturvedi@ANI🇮🇳 (@shailendra_94) August 21, 2022