मध्य प्रदेश शासन के स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय द्वारा सीएम राइज योजना के अंतर्गत चयनित विद्यालयों में उच्च माध्यमिक शिक्षक, माध्यमिक शिक्षक एवं प्राथमिक शिक्षक/ सहायक शिक्षक की नियुक्ति के आदेश जारी कर दिए गए हैं। यह लिस्ट दिनांक 26 अगस्त 2022 को जारी की गई है।
पदस्थापना आदेश में स्पष्ट किया गया है कि सभी शिक्षकों को दिनांक 1 सितंबर 2022 तक संबंधित संस्था में कार्यभार ग्रहण करना अनिवार्य है। जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वह सीएम राइज स्कूल में नियुक्त हुए शिक्षकों को कार्यभार ग्रहण कर आते समय यह सुनिश्चित करेंगे कि सभी नवनियुक्त शासकीय एवं विभागीय शिक्षक हैं तथा स्कूल शिक्षा विभाग की संस्था में ही पदस्थ हैं।
प्रधानमंत्री ने दतिया के अभियान की प्रशंसा की
आप कल्पना कर सकते हैं, क्या कुपोषण दूर करने में गीत-संगीत और भजन का भी इस्तेमाल हो सकता है? मध्य प्रदेश के दतिया जिले में "मेरा बच्चा अभियान"! इस "मेरा बच्चा अभियान” में इसका सफलतापूर्वक प्रयोग किया गया। इसके तहत, जिले में भजन-कीर्तन आयोजित हुए, जिसमें पोषण गुरु कहलाने वाले शिक्षकों को बुलाया गया। Mann Ki Baat 28 August 2022