मध्यप्रदेश में जीएसटी के बहाने खुला अनाज भी महंगा कर दिया- MP NEWS

Bhopal Samachar
भोपाल
। सरकारी आर्डर के साइड इफेक्ट भी होते हैं। सरकार ने पैकेट में बंद अनाज पर GST लगाया तो दुकानदारों ने मुनाफाखोरी शुरू कर दी। खुले अनाज पर भी जीएसटी के नाम पर अधिक दाम वसूले जा रहे हैं। इस दिशा में GST और सरकार की तरफ से कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। बाजार में अनाज 20% तक महंगा कर दिया गया है।

दाल के दाम में सबसे ज्यादा उछाल दर्ज किया गया है। अरहर की दाल लगभग 20 रुपये प्रति किलो महंगी हो गई है। इस काबुली चना और उड़द की दाल के दाम में भी उछाल आया है। जबलपुर तिलहन व्यापार मंडल के बसंत राठौर ने बताया कि मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र में इस बार दाल की उपज कम हुई है। खासतौर पर अरहर की उपज कम होने के दाम 10 से 20 फीसदी बढ़े हैं। 

अभी तक दाल 90 से 95 रुपये प्रति किलाे चल रही थी, अब यह 108 से 112 रुपये प्रति किलो पहुंच गई है। इधर चना, मूंग दाल में अभी दाम थमे हुए हैं। काबुली चने के दाम जरूर 4 से 5 फीसदी बढ़े हैं। शहर में ज्यादातर दाल नरसिंहपुर, नागपुर से ही आती है। यहां पर उपज कम होने की वजह से पर्याप्त सप्लाई नहीं हो पा रही है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!