MP PSC PEB NEWS- रुके रिजल्ट और भर्ती के लिए उम्मीदवार तिरंगा यात्रा निकालेंगे

Bhopal Samachar
इंदौर
। मध्य प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन द्वारा आयोजित विभिन्न भर्ती परीक्षाओं के रिजल्ट एवं नवीन भर्ती परीक्षाओं का इंतजार कर रहे उम्मीदवार 5 अगस्त को इंदौर एवं जबलपुर शहर में तिरंगा यात्रा निकालेंगे। इसके बाद मध्य प्रदेश के सभी शहरों में तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। 

करीब 4 सालों से मध्यप्रदेश में MPPSC और व्यापमं की भर्तियां अटकी हुई हैं। जिसे लेकर अभ्यर्थियों ने बेरोजगारों की तिरंगा यात्रा निकालने का फैसला लिया। नेशनल एजुकेटेड यूथ यूनियन (NEYU) के बैनर तले ये यात्रा निकाली जाएगी। इसमें शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों से अपील की जा रही है। अपना विरोध जताने और सरकार को जगाने के उद्देश्य से इस यात्रा का आयोजन किया गया है। बेरोजगारों की तिरंगा यात्रा 5 अगस्त को इंदौर और जबलपुर में एक साथ, एक ही समय पर निकाली जाएगी।

यह है प्रदर्शनकारियों की मांग
अभ्यर्थी पहले ही अपनी विभिन्न मांगों को लेकर कई अभियान चला चुके हैं, लेकिन इन अभियानों का नतीजा सिफर ही रहा। अभ्यर्थियों की मांग है कि -
- MPPSC के रुके हुए रिजल्ट जल्द घोषित कर ज्वाइनिंग दी जाए। 
- OBC आरक्षण केस का जल्द निराकरण किया जाए। 
- PEB की MPSI, MP PATWARI एवं अन्य सभी भर्तियां निकाली जाए। 
- MP TET वर्ग 3 का जल्द निराकरण किया जाए।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!