भोपाल। बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से आई काली घटाएं मध्यप्रदेश के आसमान में बरसने के बाद खाली हो गई थी। कुछ बादल उत्तर की तरफ यात्रा पर निकल गए थे लेकिन वैज्ञानिकों ने बताया है कि बंगाल की खाड़ी में आंध्र प्रदेश के पास से काले बादलों का दल मध्य प्रदेश की तरफ बढ़ रहा है। कई इलाकों में फिर से मूसलाधार बारिश होने की संभावना है।
मध्यप्रदेश में रक्षाबंधन के दिन पानी बरसेगा या नहीं
मौसम वैज्ञानिक वेद प्रकाश सिंह का अनुमान है कि अगले हफ्ते मध्यप्रदेश में खूब बारिश होगी। यानी रक्षाबंधन का त्यौहार भरी बरसात में मनाया जाएगा। जबलपुर एवं आसपास के इलाकों में बादल पहुंच चुके हैं। शहडोल तक बारिश हो रही है। इधर चंबल वाले इलाके में भी बादल जमा हो गए हैं। इंदौर, झाबुआ, रतलाम, अलीराजपुर और नीमच से बरसात के समाचार आ रहे हैं।
उत्तर प्रदेश से बादलों का एक दल हवाओं के साथ बुंदेलखंड और बघेलखंड के आसमान पर आ गया है। कुल मिलाकर चारों तरफ से बादल आ रहे हैं। मौसम विभाग के विशेषज्ञों का कहना है कि बंगाल की खाड़ी में 6 अगस्त को एक स्ट्रांग सिस्टम बनेगा। भारी मात्रा में बादल समुद्र से मध्यप्रदेश के आसमान की तरफ बढ़ेंगे। जिसके कारण अगस्त का महीना पानी पानी हो जाएगा।