बंगाल की खाड़ी से उठने वाले बादल मध्य प्रदेश की तरफ बढ़ रहे हैं। अगले 24 घंटे में मध्यप्रदेश के आसमान में छा जाएंगे। मौसम विभाग के विशेषज्ञों का मानना है कि दिनांक 20 अगस्त से लगभग 4 दिनों तक मध्य प्रदेश के कई इलाकों में मूसलाधार बारिश होगी। उल्लेखनीय है कि 10 अगस्त से मध्य प्रदेश का मौसम बेहद खराब था। 17 अगस्त को राहत का सूरज निकला था।
मध्य प्रदेश मौसम का पूर्वानुमान
मध्य प्रदेश के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक वेद प्रकाश सिंह का कहना है कि, पूरी संभावना है कि बादल बड़े पैमाने पर मध्य प्रदेश की तरफ बढ़ेंगे। 20 अगस्त को इनका असर इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम, भोपाल, चंबल, ग्वालियर, शहडोल, रीवा, जबलपुर और सागर संभागों के जिलों में दिखाई दे सकता है। 20 तारीख को ही अनुमान लगाया जा सकेगा कि अगला सप्ताह कैसा बीतने वाला है।
मध्य प्रदेश मौसम समाचार
दिनांक 17 अगस्त से मध्य प्रदेश के ज्यादातर जिलों में आसमान पूरी तरह से साफ है और धूप निकल रही है। हाला की नदियों में वाटर लेवल काफी ज्यादा है और मध्य प्रदेश के लगभग सभी बांधों से पानी छोड़ा जा रहा है। इसलिए नदी, नाले और नेहरू के किनारे वाले इलाकों में स्थिति सामान्य नहीं हुई है।