MPPEB समूह 3 इंजीनियर भर्ती रोकने संविदा कर्मचारियों ने ज्ञापन दिया

भोपाल
। प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड भोपाल द्वारा समूह 3 भर्ती परीक्षा के अंतर्गत सब इंजीनियर भर्ती परीक्षा की घोषणा की है। संविदा कर्मचारियों ने इस पर आपत्ति दर्ज कराते हुए कहा है कि पहले खाली पदों पर संविदा कर्मचारियों का संविलियन किया जाए उसके बाद जो वैकेंसी बजेगी उस पर MPPEB द्वारा नियुक्ति की जाए।

संविदा अधिकारी कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष रमेश राठौर ने दावा किया है कि प्रदेश में डेढ़ लाख से अधिक संविदा कर्मी कार्यरत है, जो लगभग सभी विभागों में सेवाएं दे रहे हैं। इन्हें पांच से लेकर 25 वर्ष तक का अनुभव है। इनमें से लगभग सभी बेहतर काम कर रहे हैं, किसी के खिलाफ कोई शिकायत नहीं है। इन्हें नियमित करने का हक है। शासन चाहे तो यह मांग पूरी कर सकता है। 

संविदा कर्मियों का कहना है कि विभागों में सेवाएं देते हुए उनकी उम्र निकल चुकी है, वे नए सिरे से नियमित भर्ती के लिए आवेदन नहीं कर सकते, जबकि उनके पास योग्यता है। शासन को इस समस्या पर ध्यान देना चाहिए। महासंघ की ओर से इस मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी सौंपा है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!