मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड भोपाल द्वारा प्री-नर्सिंग सिलेक्शन टेस्ट 2021 के परीक्षा संचालन एवं प्रवेश नियम पुस्तिका जारी कर दी गई है। इसके तहत ऑनलाइन आवेदन पत्र दिनांक 6 सितंबर 2022 प्रारंभ होंगे एवं लास्ट डेट 20 सितंबर 2022 निर्धारित की गई है।
प्री-नर्सिंग सिलेक्शन टेस्ट 2021 केवल महिला उम्मीदवारों के लिए आयोजित किया गया है। परीक्षा दिनांक 17-18 अक्टूबर 2022 निर्धारित की गई है। जो दो शिफ्ट में सुबह 7:00 बजे से और दोपहर 12:00 बजे से प्रारंभ होगी। नियम पुस्तिका के अनुसार केवल मध्यप्रदेश के मूल निवासी अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं।
परीक्षा संचालन एवं प्रवेश नियम पुस्तिका एमपीपीईबी की ऑफिशल वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं। उम्मीदवार विजिट कर सकते हैं। डायरेक्ट लिंक के लिए कृपया यहां क्लिक करें, आप सीधे ऑफिशल वेबसाइट के उस URL पर शिफ्ट हो जाएंगे जहां प्री-नर्सिंग सिलेक्शन टेस्ट 2021 की प्रवेश नियम पुस्तिका उपलब्ध है। पढ़ सकते हैं एवं PDF FILE DOWNLOAD कर सकते हैं।