भोपाल। प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा में नकल मामलों में 5 उम्मीदवारों के खिलाफ FIR दर्ज करवाई जा रही है। इसके अलावा परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के बेटे का कॉलेज (ज्ञानवीर इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट ऐंड साइंस, सागर) और सर्व धर्म कॉलेज ग्वालियर को ब्लैक लिस्ट कर दिया गया है।
प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड भोपाल द्वारा जारी महत्वपूर्ण सूचना के अनुसार दिनांक 5 मार्च से 26 मार्च 2022 तक आयोजित प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2020 में 5 अभ्यर्थियों द्वारा अनुचित साधनों का उपयोग किया गया। नकल करते पकड़े जाने पर इनके खिलाफ निम्नानुसार कार्यवाही की गई है:-
- प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2020 में उक्त अभ्यर्थियों की अभ्यर्थिता निरस्त कर दी गई है।
- प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा अगले 3 सालों तक आयोजित सभी परीक्षाओं में सम्मिलित होने से प्रतिबंधित कर दिया गया है।
- कानूनी कार्रवाई हेतु FIR दर्ज करवाने का निर्णय लिया गया है।
सर्व धर्म कॉलेज ग्वालियर और ज्ञानवीर इंस्टीट्यूट सागर ब्लैक लिस्ट
उक्त अभ्यर्थियों को प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2020 में आवंटित परीक्षा केंद्र सर्व धर्म महाविद्यालय ग्वालियर एवं ज्ञानवीर इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड साइंस सागर को भविष्य में MPPEB द्वारा आयोजित परीक्षाओं में केंद्र के रूप में नहीं लिए जाने का निर्णय लिया गया है। यानी दोनों परीक्षा केंद्रों को ब्लैक लिस्ट कर दिया गया है।
जिन उम्मीदवारों के खिलाफ कार्रवाई की गई है उनके रोल नंबर इस प्रकार हैं:-
2280 2816
2280 2600
2280 2707
2277 8309
2316 5920