जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर में (RDVV) रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय B.Ed और M.Ed की सीटें खाली होने के कारण द्वारा प्रवेश की तिथि 31 अगस्त तक बढ़ा दी गई है। जिसके कारण छात्रों को प्रवेश लेने अब एक और मौका मिलेगा। ए
NSUI के जिला अध्यक्ष विजय रजक के मुताबिक विद्यार्थी स्थानीय स्तर पर कॉलेजों में प्रवेश लेना चाहते हैं। लेकिन उन्हें पसंद के कॉलेज नहीं मिल पा रहे थे। इस वजह से कई विद्यार्थियों ने प्रवेश भी नहीं लिया। एनएसयूआई ने छात्र हित में दोबारा प्रवेश प्रक्रिया को 31 अगस्त तक बढ़ाने की मांग की थी। जिसको लेकर विश्वविद्यालय के द्वारा 31 अगस्त तक प्रवेश की तिथि बढ़ा दी गई है।
गौरतलब है कि रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय से संबंध B.Ed और M.Ed की कॉलेजों में 1 हजार से अधिक सीटें अभी तक रिक्त हैं। कॉलेज संचालकों का दावा है कि विद्यार्थी उनके यहां प्रवेश के लिए पहुंच रहे हैं। लेकिन प्रक्रिया बंद होने के कारण प्रवेश नहीं हो पा रहा था। जिसके कारण विश्विद्यालय के द्वारा तिथि बढ़ाने का निर्णय लिया गया।