मध्य प्रदेश के नंबर वन विश्वविद्यालय विक्रम यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन हेतु लास्ट डेट एक बार फिर बढ़ा दी गई है। पहले इसे 14 अगस्त किया गया था अब बढ़ाकर 31 अगस्त 2022 कर दिया गया है।
विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन प्रबंधन की ओर से पत्र क्रमांक 1683 द्वारा विक्रम विश्वविद्यालय की समस्त अध्ययन शालाओं/संस्थानों/ विभागों में संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश की तिथि को बढ़ाकर 31 अगस्त 2022 निर्धारित कर दिया है।
विक्रम विश्वविद्यालय में प्रवेश के इच्छुक विद्यार्थी विस्तृत जानकारी के लिए संबंधित अध्ययनशालाओं/ संस्थान/ विभाग से संपर्क स्थापित कर विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए एमपी ऑनलाइन के माध्यम से प्रवेश एवं शुल्क जमा कर सकेंगे।