शिक्षकों के लिए ऑनलाइन ट्रांसफर एप्लीकेशन वाली लिंक खुलने वाली है, सिर्फ 10 दिन मिलेंगे - MP NEWS

भोपाल
। मध्यप्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय के अंतर्गत स्कूल शिक्षा एवं राज्य शिक्षा सेवा के कर्मचारियों और शिक्षकों को ऐच्छिक स्थानांतरण के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन की लिंक खुलने वाली है। पूर्व सूचना जारी की गई है ताकि तैयारी करके रखें क्योंकि ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सिर्फ 10 दिन का समय मिलेगा और इस दौरान त्यौहार भी है। 

स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा राज्य, संभाग और जिला स्तर पर शिक्षा विभाग के शिक्षकों और अधिकारी/कर्मचारियों के लिए विभागीय स्थानांतरण नीति की समय सारणी निर्धारित की है। स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) और सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री श्री इंदर सिंह परमार ने बताया कि प्रदेश के शिक्षक 30 सितंबर से 10 अक्टूबर तक स्थानांतरण के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। 

समय सारणी के अनुसार 30 सितंबर 2022 तक एजुकेशन पोर्टल पर रिक्त पदों का सत्यापन होगा। स्थानांतरण के इच्छुक आवेदक 30 सितंबर से 10 अक्टूबर 2022 तक पोर्टल से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। ऑनलाइन स्थानांतरण आदेश 22 अक्टूबर 2022 तक होंगे, भारमुक्त और कार्यभार ग्रहण करने संबंधी सभी कार्यवाही 5 नवंबर 2022 तक की जाएगी।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!