मध्य प्रदेश गवर्नमेंट जॉब सर्च कर रहे कैंडिडेट्स के लिए गुड न्यूज़ है। खंडवा में स्थित तहसील एवं कलेक्टर कार्यालय में डाटा एंट्री ऑपरेटर के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए जॉब नोटिफिकेशन जारी हुआ था। एमपी ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन करने की लास्ट डेट 16 सितंबर 2022 है।
कार्यालय कलेक्टर, जिला खण्डवा मध्य प्रदेश द्वारा एमपी ऑनलाइन के माध्यम से डाटा एंट्री ऑपरेटर वैकेंसी हेतु रिक्रूटमेंट प्रोसीजर स्टार्ट किया गया है। जॉब नोटिफिकेशन के अनुसार तहसील कार्यालय एवं कलेक्टर कार्यालय में लोक सेवा प्रबंधन विभाग के कार्य हेतु संविदा के आधार पर कार्यालय सहायक (डाटा एंट्री ऑपरेटर) रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 16 सितंबर 2022 है। आवेदन एमपी ऑनलाइन के माध्यम से भरे जा सकते हैं। होटल शुल्क ₹100+ 18% जीएसटी निर्धारित किया गया है। ऐसे उम्मीदवार जो हिंदी एवं अंग्रेजी टाइपिंग में दक्षता रखते हो। एमएस ऑफिस और डेटाबेस सॉफ्टवेयर में काम करने का 37 अनुभव। शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास एवं CPCT उत्तीर्ण उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।