भोपाल। मध्य प्रदेश स्कूल एजुकेशन में इंप्रूवमेंट के लिए सभी जिलों से प्लान बनाने के लिए कहा गया था। डायरेक्टर राज्य शिक्षा केंद्र के सामने सभी ने अपने प्लान प्रस्तुत किए।
डायरेक्टर ने जबलपुर, छतरपुर एवं खंडवा जिलों के एकेडमिक इंप्रूवमेंट प्लान की सराहना करते हुए शेष सभी जिलों के जिला परियोजना समन्वयक एवं सहायक परियोजना समन्वयक को निर्देशित किया कि वह उपरोक्त तीनों जिलों के जैसे एकेडमिक इंप्रूवमेंट प्लान तैयार करें। इसी मीटिंग में बुरहानपुर, खरगोन, नीमच, सिंगरौली एवं राजगढ़ जिला की ओर से एकेडमिक इंप्रूवमेंट प्लान प्रस्तुत किए गए जिन्हें डायरेक्टर ने रिजेक्ट कर दिया और अधिकारियों को फटकार लगाई।
इस मीटिंग में झाबुआ शहडोल बुरहानपुर दमोह और श्योपुर जिलों के जिला परियोजना अधिकारी उपस्थित नहीं हुए थे। डायरेक्टर ने निर्देशित किया कि अगली बार से डिस्ट्रिक्ट रिपोर्ट कार्ड में डीपीसी की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में उपस्थिति को भी दर्ज किया जाएगा।