भोपाल। राजधानी भोपाल के AIIMS हॉस्पिटल में मरीजों को ओपीडी का पर्चा बनवाने के लिए लंबी कतार में लगकर घंटों तक बारी का इंतजार करना पड़ता है। लेकिन, अब जल्द ही मरीजों और उनके परिजनों को इस परेशानी से निजात मिलने वाली है।
एम्स प्रबंधन ने दोबारा आने वाले मरीजों के लिए रीविजिट काउंटर की अलग से व्यवस्था की है। अभी यह व्यवस्था 6 विभागों ऑन्कोलॉजी, ऑर्थोपेडिक्स, फिजिकल मेडिसिन एंड रिहैबिलिटेशन, कार्डियक, कार्डियक थोरेसिक और मेडिसिन में की गई है। एक बार ओपीडी का पर्चा बनवाकर इन विभागों के डॉक्टर को दिखा चुके मरीजों को दोबारा ओपीडी काउंटर की लाइन में लगने की जरूरत ही नहीं होगी। ऐसे में मरीज सीधे संबंधित विभाग में जाकर डॉक्टर को दिखा पाएंगे।
AIIMS में OPD काउंटर पर मरीजों की संख्या आधी से भी कम हो जाएगी। एक दिन में करीब 3000 मरीज ओपीडी में पहुंचते हैं। लेकिन, इनमें से 55 से 60% मरीज रीविजिट वाले ही होते हैं। अगर रीविजिट वाले मरीज सीधे डिपार्टमेंट में जाकर दिखा पाएंगे तो लंबी कतार से निजात मिल जाएगी।